नया दौर ॥
श्री कृष्ण का बाल रूप दर्शाने में शरम आती हैं
#Halloween आधुनिकता दर्शाती हैं
संस्कृति और संस्कृत की अगर बात करूँ
तो ईरान के मूल वाले कुछ भारतीयों को मिर्ची लग जाति हैं ।
देश और नागरिकता का अधिकार सबको हैं
फ़र्क़ इतना हैं कुछ के पूर्वज उधर से आए कुछ के इधर से हैं ।
देश का संविधान सबके लिए बराबर हैं
पर मेरे पूर्वजों का प्रेम तुझसे उम्मीद करूँ निराधार हैं
सबका सम्मान करना ऐसी चाहत हैं
करोगे या नहीं तुम्हारे मातहत हैं
दुःख इसका नहीं की ३०% तुमको नहीं मानते
इस बात का हैं बाक़ी के ७०% भी अच्छे से नहीं जानते
तुम ज्ञान और धर्म को अलग मानते हो
धर्म में बहुत ज्ञान हैं क्या ये जानते हो ।
विकसित देश पहले देश कि भाषा जानते हैं
हमारे वाले अंग्रेज़ी को ज्ञान का आधार मानते हैं ।
मानव की मानवता और भारत की भारतीयता खोती जा रही
आँखे मूँद कर देखो तुम्हारी अपनी सभ्यता तुमको बुला रही ॥
भारत के हर भारतीय को अब जागना पड़ेगा
सत्य के मूल को अब मानना पड़ेगा ।
धर्म तुम्हारा स्वतः अधिकार क्षेत्र हैं
पर देश तुम्हारा हैं ये भी जानना पड़ेगा ।
जय हिंद ॥
No comments:
Post a Comment