#प्रत्युत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश तुमसे प्रत्युत्तर की चाहत हैं ,
कथनी और करनी में अंतर हैं ऐसी एक कहावत हैं ।।
हाथरस और बलरामपुर की बेटी माँगती इंसाफ़ हैं ,
अब भी जाती धर्म की बात करोगे . मतलब मंशा साफ़ हैं ।
कभी बलात्कारी ठाकुर कभी मुसलमान बताते हो
दलित की बेटी ,जाती और धर्म बोलकर क्या छुपाते हो ।।
Police वाले तो शुरू से प्यादे हैं
शांति लाना और सुरक्षा दिलाना तुम्हारे वादे हैं ।
योगी का धर्म तुम मत याद दिलाओ
मुख्यमंत्री की शपथ ली और बस वही बतलाओ ।
उत्तर प्रदेश हो या राजस्थान बेटी किसी बाप की हैं
गंदी राजनीति हम जानते हैं आपकी और आपकी हैं ।
जब तक बेटियाँ और बलात्कार विपक्ष और पक्ष का मुद्दा बनाया जाएगा
देश में मानवता को और भी शर्मसार कराया जाएगा ।
बेटी को बचाना और पढ़ाना सबकी ज़िम्मेदारी हैं
किंतु दुर्भाग्य से ये किसी के लिए जुमला और किसी की लाचारी हैं ।
जिस दिन मेरा दोस्त ग़लत को ग़लत बुलाएगा
और पार्टी और धर्म देख कर नहीं अपराध देख कर ज़ोर आवाज़ लगाएगा ।
गंदी राजनीति अपने आप जाएगी,
आपको किसी के लिए बचाव के लिए इधर उधर किधर की पोस्ट की ज़रूरत नहीं आएगी
राज धर्म को याद कर . अब बस नैतिक बात कर
कर दिखा जो सही हैं . चुनाव तो नहीं हैं पर सही वक्त यही हैं ।
2 comments:
Very thoughtfully penned Rahul. True and perfect to every word.
Wynn casino opens in Las Vegas - FilmfileEurope
Wynn's first hotel casino in 벳 3 Las Vegas since opening its 토토 마켓 doors in 1996, Wynn Las Vegas is the buy air jordan 18 stockx first hotel on the Strip to offer air jordan 18 retro for sale such a large selection of air jordan 18 retro yellow suede super site
Post a Comment